JSW Cement IPO: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की एक और कंपनी घरेलू मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में हैं। ग्रुप की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास इसका ड्राफ्ट जमा कर दिया है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ 4 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इस आईपीओ के तहत ने शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। सीमेंट सेक्टर में यह करीब तीन साल बाद बड़ी लिस्टिंग होगी। इसके पहले अगस्त 2021 में नुवोको विस्तास कॉरपोरेशन का 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ आया था।