Get App

JSW Cement IPO: ₹4000 करोड़ के आईपीओ के लिए फाइल जमा, SBI भी बेचेगा शेयर, ये है पूरा प्लान

JSW Cement IPO: घरेलू मार्केट में सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियां जैसे कि अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, श्री सीमेंट, डालमिया भारत और जेके सीमेंट इत्यादि घरेलू मार्केट में लिस्टेड हैं। अब इस लीग में जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट भी शामिल हो सकती है। कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट दाखिल भी कर दिया है। चेक करें आईपीओ की डिटेल्स और कंपनी की कारोबारी सेहत

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 10:06 AM
JSW Cement IPO: ₹4000 करोड़ के आईपीओ के लिए फाइल जमा, SBI भी बेचेगा शेयर, ये है पूरा प्लान

JSW Cement IPO: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की एक और कंपनी घरेलू मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में हैं। ग्रुप की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास इसका ड्राफ्ट जमा कर दिया है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ 4 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इस आईपीओ के तहत ने शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। सीमेंट सेक्टर में यह करीब तीन साल बाद बड़ी लिस्टिंग होगी। इसके पहले अगस्त 2021 में नुवोको विस्तास कॉरपोरेशन का 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ आया था।

JSW Cement IPO की डिटेल्स

सेबी के पास जमा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ 4 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इस आईपीओ के तहत 2 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। हालांकि कंपनी आईपीओ के पहले ही प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटा सकती है और अगर ऐसा होता है तो आईपीओ के जरिए जारी होने वाले नए शेयरों की संख्या कम हो सकती है। इसके अलावा मौजूदा शेयरहोल्डर्स 2 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री करेंगे।

ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत इनवेस्टर्स एपी एशिया अपॉर्च्यूनिटीज होल्डिंग्स प्राइवेट और सिनर्जी मेटल्स इनवेस्टमेंट्स होल्डिंग अपने हिस्से के 937.5 करोड़-937.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इसके अलावा एसबीआई भी 125 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा। इन्हें 65.19 रुपये के औसत भाव पर शेयर मिले थे। कंपनी की 78 फीसदी होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है जबकि 19.43 फीसदी होल्डिंग पब्लिक औऱ 2.57 फीसदी एंप्लॉयी ट्रस्ट के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें