JSW Cement का 3600 करोड़ रुपये का IPO 11 अगस्त को बंद हो चुका है। 12 अगस्त को इसका अलॉटमेंट भी फाइनल हो गया। अब इंतजार है शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग का, जो कि 14 अगस्त को होने वाली है। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग शुरू करेंगे। क्या IPO में निवेश करने वालों को लिस्टिंग गेन मिलेगा या फिर शुरुआत ठंडी रहेगी? इस बारे में अगर ग्रे मार्केट से हिंट लें तो उत्साह थोड़ा फीका तो पड़ सकता है।