JSW Cement IPO: JSW समूह की एंटिटी JSW सीमेंट का पब्लिक इश्यू 7 अगस्त को खुलने जा रहा है। यह 3600 करोड़ रुपये का रहेगा। कंपनी ने इश्यू का साइज घटा दिया है। पहले यह 4000 करोड़ रुपये तक का रहने की बात कही गई थी। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, एंकर निवेशक 6 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 11 अगस्त को होगी।