Get App

JSW Cement IPO: 7 अगस्त को ओपनिंग, घट गया टोटल साइज; ₹1600 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

JSW Cement IPO : कंपनी नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी नागौर, राजस्थान में एक नई इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, बुक रनिंग लीड मैनेजर है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 6:50 PM
JSW Cement IPO: 7 अगस्त को ओपनिंग, घट गया टोटल साइज; ₹1600 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी
JSW Cement के प्रमोटर्स में सज्जन जिंदल, पार्थ जिंदल, संगीता जिंदल, आदर्श एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट शामिल हैं।

JSW Cement IPO: JSW समूह की एंटिटी JSW सीमेंट का पब्लिक इश्यू 7 अगस्त को खुलने जा रहा है। यह 3600 करोड़ रुपये का रहेगा। कंपनी ने इश्यू का साइज घटा दिया है। पहले यह 4000 करोड़ रुपये तक का रहने की बात कही गई थी। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, एंकर निवेशक 6 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 11 अगस्त को होगी।

इसके बाद अलॉटमेंट 12 अगस्त को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 14 अगस्त को हो सकती है। IPO के लिए अभी प्राइस बैंड की घोषणा नहीं हुई है। कंपनी 1600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, साथ ही कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2000 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS में कौन बेचेगा शेयर

OFS के तहत अपोलो मैनेजमेंट, अपनी सहयोगी एपी एशिया अपॉर्च्युनिस्टिक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 931.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। सिनर्जी मेटल्स इनवेस्टमेंट्स होल्डिंग लिमिटेड 938.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 129.70 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें