Karbonsteel Engineering IPO: मुंबई की स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और फैब्रिकेशन कंपनी Karbonsteel Engineering अपना आईपीओ लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी का आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹151 से ₹159 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹59.3 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। यह आईपीओ 37,29,600 शेयरों का होगा, जिसमें से 30,39,600 नए शेयर जारी किए जाएंगे और 6.9 लाख शेयर प्रमोटर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। प्रमोटर श्रेणिक किरीट शाह 4.14 लाख शेयर और मित्तल श्रेणिक शाह 2.76 लाख शेयर बेचेंगे।