Get App

Karbonsteel Engineering IPO: 8 सितंबर को पब्लिक के लिए खुलेगा इश्यू, जानिए प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल्स

Karbonsteel Engineering IPO: कंपनी का आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹151 से ₹159 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए ₹59.3 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 4:27 PM
Karbonsteel Engineering IPO: 8 सितंबर को पब्लिक के लिए खुलेगा इश्यू, जानिए प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल्स
कंपनी ने मार्च 2025 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष में ₹14.2 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के ₹9.4 करोड़ के मुकाबले 50.2% ज्यादा है

Karbonsteel Engineering IPO: मुंबई की स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और फैब्रिकेशन कंपनी Karbonsteel Engineering अपना आईपीओ लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी का आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹151 से ₹159 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹59.3 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। यह आईपीओ 37,29,600 शेयरों का होगा, जिसमें से 30,39,600 नए शेयर जारी किए जाएंगे और 6.9 लाख शेयर प्रमोटर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। प्रमोटर श्रेणिक किरीट शाह 4.14 लाख शेयर और मित्तल श्रेणिक शाह 2.76 लाख शेयर बेचेंगे।

आईपीओ की महत्वपूर्ण डेट्स

  • एंकर बुक 4 सितंबर को खुलेगा।
  • पब्लिक के लिए 8 सितंबर को खुलेगा।
  • आईपीओ 10 सितंबर को बंद हो जाएगा।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें