Knowledge Realty Trust IPO: देश की एक और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) का IPO आने वाला है और इसका नाम है नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट। इस REIT ने 62 अरब रुपये (71.1 करोड़ डॉलर) के IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI को ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं। यह देश में किसी REIT का सबसे बड़ा IPO हो सकता है। नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट में ब्लैकस्टोन इंक और सत्व डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का पैसा लगा हुआ है। इसके ऑफिस बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई सहित प्रमुख भारतीय शहरों में हैं। IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल मुख्य रूप से कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।