Get App

Laxmi Dental IPO Subscription: पहले दिन ही 4 गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से भी मिल रहे पॉजिटिव संकेत

Laxmi Dental IPO Subscription Status day 1: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 548 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 3:23 PM
Laxmi Dental IPO Subscription: पहले दिन ही 4 गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से भी मिल रहे पॉजिटिव संकेत
Laxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Laxmi Dental IPO Subscription Status: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह इश्यू अब तक 4 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 3.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 89.70 लाख शेयर हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 698.06 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इस पब्लिक इश्यू में 15 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए 407-428 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Laxmi Dental IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0.12 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 7.54 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 10.53 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें