Get App

Leela Hotels का आज से खुला IPO: क्या लगाना चाहिए पैसे? जानें GMP और इससे जुड़ी 10 अहम बातें

Leela Hotels IPO: लग्जरी होटल चेन 'द लीला' की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आखिरकार आज 26 मई से बोली के लिए खुल गया है। यह IPO तीन दिनों तक यानी 28 मई 2025 तक खुला रहेगा। इस इश्यू में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 26, 2025 पर 11:24 AM
Leela Hotels का आज से खुला IPO: क्या लगाना चाहिए पैसे? जानें GMP और इससे जुड़ी 10 अहम बातें
Leela Hotels IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Leela Hotels IPO: लग्जरी होटल चेन 'द लीला' की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आखिरकार आज 26 मई से बोली के लिए खुल गया है। यह IPO तीन दिनों तक यानी 28 मई 2025 तक खुला रहेगा। इस इश्यू में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं।

लीला होटल्स के IPO से जुड़ी ये 10 बातें निवेशकों को जरूर जाननी चाहिए-

1. लीला होटल्स के IPO का साइज

लीला होटल्स ने अपने आईपीओ के जरिए कुल 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसमें से 2,500 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे, जबकि बाकी 1,000 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे। लीला होटल्स ने पहले अपने आईपीओ के जरिए कुल 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में उसने इस आईपीओ के साइज को घटाकर 3,500 करोड़ कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें