Get App

Leela Hotels IPO: 26 मई को खुलेगा लग्जरी होटल 'द लीला' का इश्यू, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

इंडिया में होटल इंडस्ट्री में द लीला का ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग है। Schloss Bangalore की नजरें इंडिया में तेजी से बढ़ रहे Religious Tourism (धार्मिक पर्यटन) और wildlife Tourism (वन्यजीव पर्यटन) पर है। कंपनी इस थीम का फायदा उठाने के लिए धार्मिक महत्व और वन्यजीव से जुड़ी जगहों पर कई होटल ओपन कर रही है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 22, 2025 पर 9:57 AM
Leela Hotels IPO: 26 मई को खुलेगा लग्जरी होटल 'द लीला' का इश्यू, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
इस इश्यू में निवेश करने के लिए आपको कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई करना होगा। एक लॉट 34 शेयरों का है।

लग्जरी होटल ब्रांड 'द लीला' का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा। यह इश्यू 3,500 करोड़ रुपये का है। आईपीओ 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। श्लॉस बैंगलोर द लीला ब्रांड नाम से ऑपरेट करती है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 413-435 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। इस इश्यू में निवेश करने के लिए आपको कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई करना होगा। एक लॉट 34 शेयरों का है। इस तरह इश्यू में बोली लगाने के लिए रिटेल इनवेस्टर को कम से कम 14,042 रुपये निवेश करने होंगे। शेयर एलॉट नहीं होने पर इनवेस्टर का पैसा वापस आ जाएगा।

धार्मिक और वन्यजीव पर्यटन पर फोकस

इंडिया में होटल इंडस्ट्री में The Leela का ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग है। Schloss Bangalore की नजरें इंडिया में तेजी से बढ़ रहे Religious Tourism (धार्मिक पर्यटन) और wildlife Tourism (वन्यजीव पर्यटन) पर है। कंपनी इस थीम का फायदा उठाने के लिए धार्मिक महत्व और वन्यजीव से जुड़ी जगहों पर कई होटल ओपन कर रही है। अयोध्या और बांधवगढ़ इसके उदाहरण हैं। जनवरी 2024 में उद्घाटन के बाद से राममंदिर जाने में देशभर के लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। हर साल लाखों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं।

6 नए होटल्स खोलने का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें