Get App

LIC IPO: 12 मई तक LIC को लॉन्च करना होगा IPO नहीं तो फंस सकता है मामला, जानिए क्यों

LIC IPO: अगर सरकार 12 मई तक आईपीओ नहीं ला पाती है, तो उसे दिसंबर तिमाही के नतीजे बताते हुए सेबी के पास नए कागजात दाखिल करने होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2022 पर 3:51 PM
LIC IPO: 12 मई तक LIC को लॉन्च करना होगा IPO नहीं तो फंस सकता है मामला, जानिए क्यों
LIC का IPO दाखिल डॉक्यूमेंट्स के आधार पर 12 मई तक आ सकता है!

LIC IPO: सरकार के पास मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास के पास नए डॉक्यूमेंट्स फाइल किए बिना जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO लाने के लिए 12 मई तक का समय है। समाचार एजेंसी ने PTI ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। अधिकारी ने आगे बताया कि अगर सरकार 12 मई तक IPO नहीं ला पाती है, तो उसे दिसंबर तिमाही के नतीजे बताते हुए सेबी के पास नए डॉक्यूमेंट्स फाइल करने होंगे। इतना ही नहीं एम्बेडेड मूल्य (embedded value) को भी अपडेट करना होगा।

बता दें कि LIC का IPO मार्च महीने में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन रूस-यूक्रेन संकट के चलते मामला लटक गया। LIC ने 13 फरवरी 2022 को SEBI के पास IPO के ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे, जिसे मार्केट रेगुलेटर ने मंजूरी दे दी

एक अधिकारी ने कहा, सेबी के पास फाइल किए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर IPO लाने के लिए हमारे पास 12 मई तक का समय है। हम उतार-चढ़ाव पर नजर रखे हुए हैं और जल्द ही कीमत के दायरे के साथ RHP फाइल करेंगे। सेबी के पास फाइल किए LIC के वित्तीय नतीजों और सितंबर 2021 तक का एम्बेडेड वैल्यू की डिटेल थी। DRHP के मुताबिक, सरकार ने पहले LIC के करीब 31.6 करोड़ शेयरों या 5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए मार्च में IPO लाने की योजना बनाई थी। इस IPO से करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें