LIC IPO: सरकार के पास मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास के पास नए डॉक्यूमेंट्स फाइल किए बिना जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO लाने के लिए 12 मई तक का समय है। समाचार एजेंसी ने PTI ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। अधिकारी ने आगे बताया कि अगर सरकार 12 मई तक IPO नहीं ला पाती है, तो उसे दिसंबर तिमाही के नतीजे बताते हुए सेबी के पास नए डॉक्यूमेंट्स फाइल करने होंगे। इतना ही नहीं एम्बेडेड मूल्य (embedded value) को भी अपडेट करना होगा।