Get App

LIC IPO को तीन हफ्ते में SEBI से मंजूरी मिलने का अनुमान : DIPAM सचिव

LIC IPO :  लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) ऑफ इंडिया ने सेबी में ड्राफ्ट पेपर जमा करके IPO की दिशा में एक कदम बढ़ाया था। इस IPO के भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने का अनुमान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2022 पर 1:42 PM
LIC IPO को तीन हफ्ते में SEBI से मंजूरी मिलने का अनुमान : DIPAM सचिव
तुहीन कांत पांडे, सचिव, DIPAM

LIC IPO :  डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट (DIPAM) सचिव तुहीन कांत पांडे ने कहा कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से तीन हफ्ते की विंडो के भीतर एलआईसी के IPO को मंजूरी मिलने का अनुमान है। उन्होंने सीएनबीसी टीवी-18 के साथ बातचीत में यह बात कही। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) ऑफ इंडिया ने सेबी में ड्राफ्ट पेपर जमा करके IPO की दिशा में एक कदम बढ़ाया था। इस IPO के भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने का अनुमान है।

LIC ने ऑफर फॉर सेल के जरिये 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए सेबी (SEBI) को ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सौंपा था। इस इश्यू में IPO का 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा जाएगा। प्रॉस्पेक्टस में इसकी एम्बेडेड वैल्यू 5.39 लाख करोड़ रुपये होने का उल्लेख किया गया है।

LIC IPO: कंपनी का इश्यू प्राइस 1693-2962 रुपए के बीच हो सकता है, इश्यू साइज 53,500-93,625 करोड़ रुपए होने की उम्मीद

पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों के लिए रिजर्वेशन की सीमा अभी तय नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें