LIC IPO : डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट (DIPAM) सचिव तुहीन कांत पांडे ने कहा कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से तीन हफ्ते की विंडो के भीतर एलआईसी के IPO को मंजूरी मिलने का अनुमान है। उन्होंने सीएनबीसी टीवी-18 के साथ बातचीत में यह बात कही। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) ऑफ इंडिया ने सेबी में ड्राफ्ट पेपर जमा करके IPO की दिशा में एक कदम बढ़ाया था। इस IPO के भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने का अनुमान है।