Get App

MobiKwik IPO: 11 दिसंबर को खुलने वाला है ₹572 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट में अभी से भागने लगा शेयर

One MobiKwik Systems IPO के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स और डीएएम कैपिटल एडवायजर्स, बुक ​रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 10:58 AM
MobiKwik IPO: 11 दिसंबर को खुलने वाला है ₹572 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट में अभी से भागने लगा शेयर
MobiKwik IPO में केवल 2.05 करोड़ नए शेयर जारी होंगे।

One MobiKwik Systems IPO: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (मोबिक्विक) का IPO 11 दिसंबर को खुलने वाला है। इसमें 13 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। इश्यू की ओपनिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 279 रुपये से 120 रुपये या 43 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर 18 दिसंबर को BSE और NSE पर 399 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं।

ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। मोबिक्विक के IPO की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। एंकर निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। मोबिक्विक को बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने शुरू किया था। 30 जून, 2024 तक मोबिक्विक के प्लेटफॉर्म पर 16.1 करोड़ यूजर और 42.6 करोड़ मर्चेंट थे।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

IPO के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 53 शेयर है। IPO में केवल 2.05 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। कंपनी ने तीसरी बार IPO का साइज घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया है। शुरुआत में मोबिक्विक ने जनवरी 2024 में 700 करोड़ रुपये के IPO के लिए आवेदन किया था। जुलाई 2021 में, इसे 1,900 करोड़ रुपये के IPO के लिए मंजूरी मिली, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव और पब्लिक मार्केट्स में साथ के स्टार्टअप के कमजोर प्रदर्शन के कारण इस प्लान को स्थगित कर दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें