One MobiKwik Systems IPO: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (मोबिक्विक) का IPO 11 दिसंबर को खुलने वाला है। इसमें 13 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। इश्यू की ओपनिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 279 रुपये से 120 रुपये या 43 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर 18 दिसंबर को BSE और NSE पर 399 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं।