Get App

Multibagger IPOs 2021: बीते साल के टॉप 5 इश्यू, जिन्होंने अपने निवेशकों को दिया 100% या उससे ज्यादा रिटर्न

15 मल्टीबैगर पब्लिक ऑफरिंग में से 11 इश्यू छोटे साइज वाले 100 रुपए से 600 करोड़ रुपए के थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2022 पर 5:45 PM
Multibagger IPOs 2021: बीते साल के टॉप 5 इश्यू, जिन्होंने अपने निवेशकों को दिया 100% या उससे ज्यादा रिटर्न
2021 के टॉप-5 मल्टीबैगर इश्यू (FILE)

साल 2021 पब्लिक इश्यू सेगमेंट के लिए एक उल्लेखनीय साल था, क्योंकि भारतीय एक्सचेंजों में लिस्टेड 63 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में से 15 पब्लिक इश्यू ने अपने निवेशकों को 300 प्रतिशत तक का रिटर्न देने वाला एक मल्टीबैगर IPO निकला। दिलचस्प बात यह है कि इन 15 मल्टीबैगर पब्लिक ऑफरिंग में से 11 इश्यू छोटे साइज वाले 100 रुपए से 600 करोड़ रुपए के थे।

यहां देखें 2021 के टॉप-5 मल्टीबैगर IPO की लिस्ट:

1- Nureca IPO: हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का 100 करोड़ का पब्लिक इश्यू फरवरी में प्राइमरी मार्केट में 396 रुपए से 400 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड के साथ आया। Nureca के शेयर BSE पर 634.95 रुपए और NSE पर 615 रुपए पर लिस्टेड हैं और नुरेका शेयर की कीमत आज NSE पर 1999 रुपए प्रति शेयर है।

इसलिए, न्यूरेका के शेयर प्राइज में लिस्टिंग के बाद 300 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और अपने निवेशकों को इसने लगभग 400 प्रतिशत रिटर्न दिया है, क्योंकि पब्लिक इश्यू का अपर प्राइज बैंड 400 रुपए था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें