साल 2021 पब्लिक इश्यू सेगमेंट के लिए एक उल्लेखनीय साल था, क्योंकि भारतीय एक्सचेंजों में लिस्टेड 63 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में से 15 पब्लिक इश्यू ने अपने निवेशकों को 300 प्रतिशत तक का रिटर्न देने वाला एक मल्टीबैगर IPO निकला। दिलचस्प बात यह है कि इन 15 मल्टीबैगर पब्लिक ऑफरिंग में से 11 इश्यू छोटे साइज वाले 100 रुपए से 600 करोड़ रुपए के थे।