Get App

Nephro Care India ला रही IPO, ₹35-40 करोड़ जुटाने की करेगी कोशिश

Nephro Care India IPO: पब्लिक इश्यू को अगले महीने NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी है और इसके लिए एक्सचेंज की मंजूरी ली जानी है। आईपीओ में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 45.84 लाख नये इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों के दौरान 19.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 25, 2024 पर 9:38 AM
Nephro Care India ला रही IPO, ₹35-40 करोड़ जुटाने की करेगी कोशिश
Nephro Care India IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60-65 प्रतिशत रह जाएगी।

Nephro Care India IPO: किडनी की देखभाल संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड आईपीओ के जरिए 35-40 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई गई राशि में से अधिकांश का इस्तेमाल कोलकाता के पास अत्याधुनिक अस्पताल पूरा करने के लिए किया जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नेफ्रो केयर इंडिया के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा कि आईपीओ में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 45.84 लाख नये इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

सेनगुप्ता ने कहा कि आईपीओ को अगले महीने NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी है और इसके लिए एक्सचेंज की मंजूरी ली जानी है। उन्होंने कहा कि आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60-65 प्रतिशत रह जाएगी।

मध्यमग्राम में नए मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन 1 जुलाई को

सेनगुप्ता के मुताबिक, कोलकाता के पास मध्यमग्राम में 100 बिस्तरों वाले मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर किया जाएगा। कोलकाता स्थित नेफ्रो केयर इंडिया की आगामी मेडिकल फैसिलिटी 36 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है, जिसमें लगभग 10 करोड़ रुपये की इंटर्नल फंडिंग भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें