Nephro Care India IPO: किडनी की देखभाल संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड आईपीओ के जरिए 35-40 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई गई राशि में से अधिकांश का इस्तेमाल कोलकाता के पास अत्याधुनिक अस्पताल पूरा करने के लिए किया जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नेफ्रो केयर इंडिया के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा कि आईपीओ में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 45.84 लाख नये इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।