Get App

NSDL IPO: 61 एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1201 करोड़, ग्रे मार्केट में ऐसी है सेहत

NSDL IPO: देश की पहली और सबसे बड़ी सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी एनएसडीएल का आईपीओ आज 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसके ₹4000 करोड़ का आईपीओ के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह ₹1201.44 करोड़ जुटा चुकी है। चेक करें कि एंकर बुक के तहत किसने सबसे अधिक पैसे लगाए और जानिए कि ग्रे मार्केट में अभी क्या स्थिति है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 8:00 AM
NSDL IPO: 61 एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1201 करोड़, ग्रे मार्केट में ऐसी है सेहत
NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड (NSDL) ₹4000 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले 61 एंकर निवेशकों से ₹1201.44 करोड़ जुटा चुकी है।

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड (NSDL) का ₹4000 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 30 जुलाई को खुलेगा। आईपीओ खुलने से पहले 61 एंकर निवेशकों से यह ₹1201.44 करोड़ जुटा चुकी है। एंकर निवेशकों को ₹800 के भाव पर 1.50 करोड़ से अधिक शेयर जारी हुए हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹126 यानी 15.75% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है यानी कि आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा और एनएसडीएल को इसका पैसा नहीं मिलेगा।

सबसे अधिक पैसे डाले LIC ने

एनएसडीएल के आईपीओ के एंकरबुक के तहत सबसे अधिक शेयर देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी को जारी हुए हैं। एलआईसी को प्रति शेयर ₹800 के भाव पर ₹14.4 करोड़ के 17,99,982 करोड़ शेयर जारी हुए हैं जोकि एंकरबुक का 11.99% हिस्सा है। एंकर बुक के तहत 12 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को 22 स्कीमों के तहत 52,97,418 इक्विटी शेयर जारी हुए हैं जो एंकर बुक के तहत जारी हुए कुल शेयरों का 35.27% हिस्सा है। एंकर बुक के तहत सबसे अधिक शेयर एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड को जारी हुए जिसे एंकर बुक का 4.05% यानी 6,07,482 शेयर ₹800 के भाव पर ₹48.60 करोड़ में मिला है।

NSDL IPO: डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें