NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड (NSDL) का ₹4000 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 30 जुलाई को खुलेगा। आईपीओ खुलने से पहले 61 एंकर निवेशकों से यह ₹1201.44 करोड़ जुटा चुकी है। एंकर निवेशकों को ₹800 के भाव पर 1.50 करोड़ से अधिक शेयर जारी हुए हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹126 यानी 15.75% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है यानी कि आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा और एनएसडीएल को इसका पैसा नहीं मिलेगा।