NSDL IPO: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों की लिस्टिंग के करीब आठ साल बाद अब नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के भी लिस्टिंग की तैयारी हो रही है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इसके आईपीओ में प्रति शेयर ₹760–₹800 के भाव में बोली लगा सकेंगे। खास बात ये है कि यह भाव अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयरों के भाव ₹1025 से 22% के भारी डिस्काउंट पर है। वहीं एक और अहम बात ये है कि अनलिस्टेड मार्केट में ₹1025 का मौजूदा भाव भी अपने हालिया रिकॉर्ड भाव ₹1275 से पहले ही 20% डिस्काउंट पर है जो इसने 12 जून 2025 को छुआ था। प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹16 हजार करोड़ बैठ रहा है।