Get App

NSDL IPO पर दूसरे दिन भी टूटे रिटेल इन्वेस्टर्स, 5 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP ने भी मारा उछाल

NSDL IPO को दूसरे दिन भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 5 गुना सब्सक्राइब हो गया। रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की मजबूत मांग रही। इसके GMP में भी उछाल देखने को मिला है। NSDL IPO पर ब्रोकरेज की राय के साथ जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 7:09 PM
NSDL IPO पर दूसरे दिन भी टूटे रिटेल इन्वेस्टर्स, 5 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP ने भी मारा उछाल
NSDL IPO की प्राइसिंग को ब्रोकरेज फर्मों ने अट्रैक्टिव बताया है।

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह आईपीओ बुधवार को खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था। इसे दिन के अंत तक इसे 1.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, ₹4,011 करोड़ के NSDL के आईपीओ को 3.51 करोड़ शेयरों के मुकाबले 17.65 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इससे कुल सब्सक्रिप्शन 5.03 गुना रहा।

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की हिस्सेदारी को 11.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, रिटेल निवेशकों (RII) की कैटेगरी को 4.17 गुना। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की हिस्सेदारी 1.96 गुना सब्सक्राइब हुई।

NSDL IPO की डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें