Ola Electric IPO: देश में पहली बार किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की ओर से IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए गए हैं। यह कंपनी है भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर है। इसकी वैल्यूएशन सितंबर 2023 में करीब 5.4 अरब डॉलर आंकी गई थी। इसके बड़े निवेशकों में जापान का सॉफ्टबैंक और सिंगापुर की Temasek शामिल हैं। कंपनी की ओर से मार्केट रेगुलेटर सेबी को जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) में यह जिक्र तो नहीं है कि IPO कब आएगा और प्राइस बैंड क्या होगा, लेकिन कई अन्य डिटेल्स की जानकारी दी गई है। आइए डालते हैं इन पर एक नजर...