Onyx Biotec IPO: स्टेराइल प्रोडक्ट्स की सप्लायर ओनिक्स बायोटेक का पब्लिक इश्यू 13 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 58-61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 2,000 शेयर है। IPO का साइज 29.34 करोड़ रुपये है। इश्यू 18 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 12 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 21 नवंबर को होगी।
