Get App

Quadrant Future Tek IPO ओपन, ₹290 करोड़ है साइज; क्या लगाना चाहिए पैसा?

Quadrant Future Tek IPO: कंपनी के प्रमोटर मोहित वोहरा, अमित धवन, अमृत सिंह रंधावा, रूपिंदर सिंह, विशेष अबरोल और विवेक अबरोल, ऐकजोत सिंह और राजबीर सिंह रंधावा हैं। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 93.33 प्रतिशत है और बाकी 6.67 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इन शेयरहोल्डर्स में सूर्यवंशी कमोट्रेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स शामिल हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 4:09 PM
Quadrant Future Tek IPO ओपन, ₹290 करोड़ है साइज; क्या लगाना चाहिए पैसा?
Quadrant Future Tek की शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 जनवरी 2025 को होगी।

Quadrant Future Tek IPO: ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का IPO आज, 7 जनवरी से खुल गया। कंपनी ने 290 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। IPO की क्लोजिंग 9 जनवरी को होगी। एंकर ​इनवेस्टर्स ने 6 जनवरी को 130.50 करोड़ रुपये का निवेश किया। IPO बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 जनवरी 2025 को होगी। शाम 4 बजे तक IPO 78.26 गुना भर चुका है।

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक एक रिसर्च ओरिएंटेड कंपनी है। यह भारतीय रेलवे के 'कवच' प्रोजेक्ट के तहत न्यू जनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है। कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम इरेडिएशन सेंटर के साथ स्पेशिएलिटी केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है। स्पेशिएलिटी केबल का इस्तेमाल रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना (डिफेंस) उद्योग में किया जाता है।

IPO का प्राइस बैंड

Quadrant Future Tek IPO के लिए प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है। IPO में केवल 290 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं। इश्यू में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। Quadrant Future Tek IPO के लिए मर्चेंट बैंकर सनडे कैपिटल एडवायजर्स है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें