Ratnaveer Precision IPO: स्टेनलेस स्टील कंपनी रत्नवीर प्रिसिशन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इश्यू खुलने से पहले कंपनी ने छह एंकर निवेशकों से 49.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को 98 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो स्थिति थोड़ी सुस्त हुई है और इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 2 रुपये फिसलकर 48 रुपये पर आ गई है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।