Get App

Ruchi Soya FPO: आखिरी दिन 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ रुचि सोया का FPO, अब जानिए कब है लिस्टिंग

Ruchi Soya FPO: रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 83% बुकिंग हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 4:16 PM
Ruchi Soya FPO: आखिरी दिन 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ रुचि सोया का FPO, अब जानिए कब है लिस्टिंग
Ruchi Soya के FPO को पहले दो दिनों में निवेशकों की बहुत कमजोर प्रतिक्रिया मिली थी

Ruchi Soya FPO: रुचि सोया के FPO का आज यानी 28 मार्च को आखिरी दिन था। पहले दो दिनों में कंपनी के इश्यू को निवेशकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। यही वजह है कि Ruchi Soya का FPO तीसरे दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाया। तीसरे दिन तक कंपनी का इश्यू 3.5 गुना भर गया है।

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 83% बुकिंग हुई थी। छोटे इनवेस्टर्स के लिए 35% इश्यू रिजर्व था।

इश्यू का 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था। इस हिस्से में 1.6 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15% हिस्सा रिजर्व था। इन निवेशकों के हिस्से में 10.65 गुना बोली लगी है।

कर्मचारियों के लिए 10,000 शेयर रिजर्व थे और उन्होंने 76,986 शेयरों के लिए बोली लगाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें