Ruchi Soya FPO: रुचि सोया के FPO का आज यानी 28 मार्च को आखिरी दिन था। पहले दो दिनों में कंपनी के इश्यू को निवेशकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। यही वजह है कि Ruchi Soya का FPO तीसरे दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाया। तीसरे दिन तक कंपनी का इश्यू 3.5 गुना भर गया है।