फर्स्टक्राई (FirstCry) के IPO से कुछ महीने पहले सचिन तेंदुलकर और टीवीएस ग्रुप (TVS Group) के ऑफिस ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं। मदर एंड चाइल्डकेयर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फर्स्टक्राई अपना IPO अगले साल के शुरू में लॉन्च कर सकती है और इश्यू से पहले सॉफ्टबैंक विजन फंड (Softbank Vision Fund) ने कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। सॉफ्टबैंक की फर्स्टक्राई में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है और उसने कंपनी में अतिरिक्त शेयरों की बिक्री है, ताकि फैमिली ऑफिस और प्रमुख इनवेस्टमेंट फर्मों को उनका हिस्सा मिल सके।