Get App

FirstCry IPO: इश्यू से पहले सचिन तेंदुलकर और TVS Group ने खरीदे कंपनी के शेयर

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फर्स्टक्राई अपना IPO अगले साल के शुरू में लॉन्च कर सकती है और इश्यू से पहले सॉफ्टबैंक विजन फंड ने कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। सॉफ्टबैंक की फर्स्टक्राई में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है और उसने कंपनी में अतिरिक्त शेयरों की बिक्री है, ताकि फैमिली ऑफिस और प्रमुख इनवेस्टमेंट फर्मों को उनका हिस्सा मिल सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2023 पर 7:00 PM
FirstCry IPO: इश्यू से पहले सचिन तेंदुलकर और TVS Group ने खरीदे कंपनी के शेयर
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फर्स्टक्राई अपना IPO लोकसभा चुनावों के बाद लॉन्च करने की तैयारी में है।

फर्स्टक्राई (FirstCry) के IPO से कुछ महीने पहले सचिन तेंदुलकर और टीवीएस ग्रुप (TVS Group) के ऑफिस ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं। मदर एंड चाइल्डकेयर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फर्स्टक्राई अपना IPO अगले साल के शुरू में लॉन्च कर सकती है और इश्यू से पहले सॉफ्टबैंक विजन फंड (Softbank Vision Fund) ने कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। सॉफ्टबैंक की फर्स्टक्राई में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है और उसने कंपनी में अतिरिक्त शेयरों की बिक्री है, ताकि फैमिली ऑफिस और प्रमुख इनवेस्टमेंट फर्मों को उनका हिस्सा मिल सके।

इस डील के जरिये सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में अपनी हिस्सेदारी 25 पर्सेंट से कम कर ली है यानी उसने IPO से पहले 600 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। कुछ साल पहले कंपनी में इस इनवेस्टमेंट फर्म की हिस्सेदारी तकरीबन 30 पर्सेंट थी। इससे पहले इस साल अगस्त में खबर आई थी कि रंजन पाई (मणिपाल ग्रुप) के फैमिली ऑफिस, हर्ष मारीवाला के (मैरिको) के इनवेस्टमेंट ऑफिस शार्प वेंचर्स और हेमेंद्र कोठारी के डीएसपी फैमिली ऑफिसेज ने फर्स्टक्राई में शेयर खरीदे थे। सॉफ्टबैंक पहले ही फर्स्टक्राई में 40 करोड़ डॉलर निवेश कर चुकी है। अगर कंपनी 4 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर खुद को लिस्ट करने का फैसला करती है, तो कंपनी में तकरीबन 1 अरब डॉलर का स्टेक अभी भी बचा हुआ है।

FirstCry IPO के बारे में जानकारी: संभावित तारीख और इश्यू साइज

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फर्स्टक्राई अपना IPO लोकसभा चुनावों के बाद लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे भारतीय स्टॉक मार्केट में बूम आ सकता है। पिछली बार फर्म का वैल्यूएशन 3 अरब डॉलर था, लेकिन IPO 4 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर लिस्ट हो सकता है। इस IPO के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाए जाएंगे। इश्यू का 37 पर्सेंट हिस्से के तहत नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी में ऑफर फॉर सेल के तहत शेयरों की बिक्री की जाएगी। फर्स्टक्राई में विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी और महिंद्रा ग्रुप के फैमिली ऑफिस जैसे इनवेस्टर भी निवेश कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें