Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल का 15,500 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह 2025 का अब तक का सबसे बड़ा IPO है। मंगलवार को इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन है। हालांकि दोपहर 3.15 बजे तक, यह आईपीओ कुल मिलाकर केवल 0.63 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था। इससे यह साफ है कि निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर उत्साह के साथ एक सतर्कता भी बनी हुई है।