Sagility India IPO: हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 5 नवंबर को खुलने वाला है। इसमें 7 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर इनवेस्टर 4 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 28—30 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 500 शेयर तय किया गया है। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 8 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 12 नवंबर को होगी।
