Get App

Sagility India IPO: 5 नवंबर को ओपन होगा ₹2106 करोड़ का इश्यू, लिस्टिंग को लेकर क्या सिग्नल दे रहा ग्रे मार्केट?

Sagility India IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, Iifl सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,247.76 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 22.29 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 9:45 AM
Sagility India IPO: 5 नवंबर को ओपन होगा ₹2106 करोड़ का इश्यू, लिस्टिंग को लेकर क्या सिग्नल दे रहा ग्रे मार्केट?
Sagility India IPO में केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा, जिसके तहत 70.22 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

Sagility India IPO: हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 5 नवंबर को खुलने वाला है। इसमें 7 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर इनवेस्टर 4 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 28—30 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 500 शेयर तय किया गया है। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 8 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 12 नवंबर को होगी।

Sagility India IPO में केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा, जिसके तहत 70.22 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। 1,900,000 शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं और उन्हें इश्यू प्राइस से 2 रुपये के डिस्काउंट पर मिलेंगे।

EQT Private Capital है निवेशक

कंपनी में EQT Private Capital का पैसा लगा हुआ है। प्रमोटर सैजिलिटी B.V. और सैजिलिटी होल्डिंग्स B.V. हैं। सैजिलिटी इंडिया, पेयर्स और प्रोवाइडर्स को हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज उपलब्ध कराती है। पेयर्स में अमेरिका की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां और प्रोवाइडर्स में हॉस्पिटल्स, फिजीशियन, डायग्नोस्टिक्स और मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनियां शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें