Get App

Sai Life Sciences IPO: 11 दिसंबर से खुलेगा ₹3042 करोड़ का इश्यू, लिस्टिंग को लेकर क्या कह रहा है ग्रे मार्केट

Sai Life Sciences IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और Iifl Securities बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2024 पर 11:29 AM
Sai Life Sciences IPO: 11 दिसंबर से खुलेगा ₹3042 करोड़ का इश्यू, लिस्टिंग को लेकर क्या कह रहा है ग्रे मार्केट
Sai Life Sciences के शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

Sai Life Sciences IPO: 3,042.62 करोड़ रुपये का साई लाइफ साइंसेज का पब्लिक इश्यू 11 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इसमें 13 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO में 950 करोड़ रुपये के 1.73 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 2,092.62 करोड़ रुपये के 3.81 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 27 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी के प्रमोटर कनुमुरी रंगा राजू, कृष्णम राजू कनुमुरी, कनुमुरी मायत्रे, साई क्वेस्ट सिन प्राइवेट लिमिटेड, सनफ्लॉवर पार्टनर्स, लिली पार्टनर्स, मैरीगोल्ड पार्टनर्स और ट्यूलिप पार्टनर्स हैं।

साई लाइफ साइंसेज एक फुल सर्विस कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) है। कंपनी वैश्विक फार्मास्युटिकल इनोवेटर कंपनियों और बायो टेक्नोलॉजी फर्म्स को स्मॉल मॉलीक्यूल न्यू केमिकल एंटिटीज (NCE) के लिए दवा की खोज, विकास और मैन्युफैक्चरिंग वैल्यू चेन में एंड-टू-एंड सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें