Sai Silks Kalamandir IPO : कपड़े बेचने वाली कंपनी साई सिल्क्स (कालामंदिर) के आईपीओ को आज भी सुस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू महज 33 फीसदी सब्सक्राइब हो सका है। इश्यू को कुल 1.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 3.84 करोड़ शेयर हैं। 1201 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 22 सितंबर तक निवेश का मौका है। कंपनी एंकर निवेशकों से 360.30 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है।