Get App

Sai Silks Kalamandir IPO : दूसरे दिन भी निवेशकों ने दिखाई सुस्ती, महज 33% सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Sai Silks Kalamandir IPO : इश्यू को कुल 1.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 3.84 करोड़ शेयर हैं। 1201 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 22 सितंबर तक निवेश का मौका है। कंपनी एंकर निवेशकों से 360.30 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 21, 2023 पर 5:59 PM
Sai Silks Kalamandir IPO : दूसरे दिन भी निवेशकों ने दिखाई सुस्ती, महज 33% सब्सक्राइब हुआ इश्यू
Sai Silks Kalamandir IPO : साई सिल्क्स (कालामंदिर) के आईपीओ को आज भी सुस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

Sai Silks Kalamandir IPO : कपड़े बेचने वाली कंपनी साई सिल्क्स (कालामंदिर) के आईपीओ को आज भी सुस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू महज 33 फीसदी सब्सक्राइब हो सका है। इश्यू को कुल 1.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 3.84 करोड़ शेयर हैं। 1201 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 22 सितंबर तक निवेश का मौका है। कंपनी एंकर निवेशकों से 360.30 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) - 51 फीसदी

नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) - 27 फीसदी

रिटेल इन्वेस्टर्स (RII) - 26 फीसदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें