Shanghai United Imaging Healthcare (SUIH) के शेयरों में ट्रेडिंग के पहले दिन ही 75% उछाल देखने को मिला। एसयूआईएच एक फार्मा कंपनी है। यह इस साल चीन में 1 अरब डॉलर से बड़ा आईपीओ पेश करने वाली कंपनियं में शामिल है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने SUIH की शानदार लिस्टिंग के बारे में जानकारी दी है।