Get App

Shanghai United Imaging Healthcare के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन स्टॉक्स 75% उछले

SUIH हाई-परफॉर्मेंस एडवॉन्स्ड मेडिकल इमेजिंग, रेडियोथैरेपी इक्विपमेंट, लाइफ साइंसेज इंस्ट्रूमेंट्स बनाती है। यह दुनियाभर में इंटेलिजेंस डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 11:37 AM
Shanghai United Imaging Healthcare के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन स्टॉक्स 75% उछले
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, SUIH का शेयर लिस्टिंग के पहले दिन करीब 75 फीसदी चढ़कर 192.48 युआन पर पहुंच गया।

Shanghai United Imaging Healthcare (SUIH) के शेयरों में ट्रेडिंग के पहले दिन ही 75% उछाल देखने को मिला। एसयूआईएच एक फार्मा कंपनी है। यह इस साल चीन में 1 अरब डॉलर से बड़ा आईपीओ पेश करने वाली कंपनियं में शामिल है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने SUIH की शानदार लिस्टिंग के बारे में जानकारी दी है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, SUIH का शेयर लिस्टिंग के पहले दिन करीब 75 फीसदी चढ़कर 192.48 युआन पर पहुंच गया। कंपनी ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को 109.88 युआन की दर से शेयर अलॉट किए थे। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1.6 अरब डॉलर जुटाया है।

यह भी पढ़ें : Zomato के शेयरों में क्या और गिरावट आएगी? जानिए Nomura ने क्या कहा है

शंघाई यूनाइटेड इमेजिंग हेल्थकेयर (SUIH) इस साल 1 अरब डॉलर से ज्यादा फंड आईपीओ से जुटाने वाली चीन की सातवीं कंपनी है। इस कंपनी की शानदार लिस्टिंग से यह संकेत मिलता है कि हाई इनफ्लेशन और बढ़ते इंटरेस्ट रेट के बावजूद चीन में बड़ी कंपनियों के आईपीओ में इनवेस्टर्स दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उधर, अमेरिका, इंग्लैंड और हांगकांग जैसे मार्केट में सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें