IPO News: पुणे की ड्रोन स्टार्टअप ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस (DroneAcharya Aerial Innovations) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसमें शंकर शर्मा, मंगिना श्रीनिवास राव और वीसी कार्तिक जैसे मार्क्वी निवेशकों ने पैसे लगाए हैं और अब इसका पब्लिक इश्यू आएगा। कंपनी का आईपीओ 13-15 दिसंबर के बीच खुलेगा। इसमें 52-54 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। इश्यू के तहत 62.90 लाख शेयर जारी किए जाएंगे जिसमें से 8.98 लाख शेयर हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) के लिए आरक्षित है, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए 11.94 लाख और खुदरा निवेशकों के लिए 20.92 लाख शेयर आरक्षित हैं।