Get App

Techknowgreen Solutions IPO: 22 साल से दे रही पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विस, आज खुल गया कंपनी का आईपीओ

Techknowgreen Solutions IPO: पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली टेकनोग्रीन सॉल्यूशन्स (Techknowgreen Solutions) का आईपीओ आज खुल गया है और इसमें 21 सितंबर तक पैसे लगा सकते हैं। इस SME के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। चेक करें ग्रे मार्केट में स्थिति और आईपीओ के साथ-साथ कंपनी की पूरी डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 11:04 AM
Techknowgreen Solutions IPO: 22 साल से दे रही पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विस, आज खुल गया कंपनी का आईपीओ
Techknowgreen Solutions IPO: टेकनोग्रीन सॉल्यूशन्स का 16.72 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 सितंबर तक खुला रहेगा।

Techknowgreen Solutions IPO: पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली टेकनोग्रीन सॉल्यूशन्स (Techknowgreen Solutions) का आईपीओ आज खुल गया है और इसमें 21 सितंबर तक पैसे लगा सकते हैं। इस SME के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

Techknowgreen Solutions IPO की डिटेल्स

टेकनोग्रीन सॉल्यूशन्स का 16.72 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 86 रुपये के भाव और 1600 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को फाइनल होगा और फिर 29 सितंबर को BSE SME पर शेयरों की एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें