Techknowgreen Solutions IPO: पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली टेकनोग्रीन सॉल्यूशन्स (Techknowgreen Solutions) का आईपीओ आज खुल गया है और इसमें 21 सितंबर तक पैसे लगा सकते हैं। इस SME के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
