Get App

Vaibhav Jewellers IPO: आंध्र और तेलंगाना की ज्वैलर कंपनी का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Vaibhav Jewellers IPO: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सोने-चांदी और हीरे की ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ आज खुल गया है। इस इश्यू के तहत 26 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। आईपीओ खुलने से पहले आठ एंकर निवेशकों से यह 81.06 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। चेक करें ग्रे मार्केट में क्या स्थिति है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 10:19 AM
Vaibhav Jewellers IPO: आंध्र और तेलंगाना की ज्वैलर कंपनी का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
Vaibhav Jewellers IPO: वैभव ज्वैलर्स का 270.20 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 204-215 रुपये के प्राइस बैंड और 69 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

Vaibhav Jewellers IPO: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सोने-चांदी और हीरे की ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ आज खुल गया है। इस इश्यू के तहत अगले हफ्ते मंगलवार 26 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ खुलने से पहले आठ एंकर निवेशकों से यह 81.06 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। एंकर निवेशकों को 215 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई गतिविधि नहीं दिख रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

Vaibhav Jewellers IPO की डिटेल्स

वैभव ज्वैलर्स का 270.20 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 204-215 रुपये के प्राइस बैंड और 69 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए,15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 3 अक्टूबर को फाइनल होगा और फिर बीएसई, एनएसई पर 6 अक्टूबर को एंट्री होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें