Vaibhav Jewellers IPO: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सोने-चांदी और हीरे की ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ आज खुल गया है। इस इश्यू के तहत अगले हफ्ते मंगलवार 26 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ खुलने से पहले आठ एंकर निवेशकों से यह 81.06 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। एंकर निवेशकों को 215 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई गतिविधि नहीं दिख रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।