SRM Contractors IPO: कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी SRM Contractors का IPO 26 मार्च को खुलने जा रहा है। कंपनी ने IPO से पहले 3 एंकर निवेशकों से 39.06 करोड़ रुपये जुटाए हैं। IPO में बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख 28 मार्च है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेस को अपनी फाइलिंग में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 18,59,900 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया गया है। नियोमाइल ग्रोथ फंड- सीरीज I एंकर बुक में सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक रही। इसने 19 करोड़ रुपये कीमत के 9.05 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। सेंट कैपिटल फंड और एस्टोर्न कैपिटल VCC-अर्वेन ने 10 करोड़ रुपये कीमत के 4.77-4.77 लाख इक्विटी शेयर खरीदे।