Get App

SRM Contractors IPO: एंकर निवेशकों से मिले ₹39 करोड़, 26 मार्च को खुलेगा इश्यू; प्राइस बैंड समेत ये है बाकी डिटेल

SRM Contractors IPO: कंपनी के प्रमोटर्स संजय मेहता, अश्लेय मेहता और पुनीत पाल सिंह हैं। IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Interactive Financial Services Ltd और रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है। SRM Contractors के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 अप्रैल को हो सकती है। IPO में बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख 28 मार्च है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 23, 2024 पर 4:57 PM
SRM Contractors IPO: एंकर निवेशकों से मिले ₹39 करोड़, 26 मार्च को खुलेगा इश्यू; प्राइस बैंड समेत ये है बाकी डिटेल
वर्तमान में प्रमोटर्स की SRM Contractors में हिस्सेदारी 99.92 प्रतिशत है।

SRM Contractors IPO: कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी SRM Contractors का IPO 26 मार्च को खुलने जा रहा है। कंपनी ने IPO से पहले 3 एंकर निवेशकों से 39.06 करोड़ रुपये जुटाए हैं। IPO में बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख 28 मार्च है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेस को अपनी फाइलिंग में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 18,59,900 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया गया है। नियोमाइल ग्रोथ फंड- सीरीज I एंकर बुक में सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक रही। इसने 19 करोड़ रुपये कीमत के 9.05 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। सेंट कैपिटल फंड और एस्टोर्न कैपिटल VCC-अर्वेन ने 10 करोड़ रुपये कीमत के 4.77-4.77 लाख इक्विटी शेयर खरीदे।

SRM Contractors के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 अप्रैल को हो सकती है। IPO में 62 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO के लिए लॉट साइज 70 शेयर है। SRM Contractors IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Interactive Financial Services Ltd और रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है।

SRM Contractors IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

जम्मू और कश्मीर स्थित SRM Contractors का लक्ष्य पब्लिक इश्यू के अपर प्राइस बैंड पर 130.20 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO से हासिल आय में से 31.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उपकरण/मशीनरी की खरीद के लिए किया जाएगा। वहीं 10 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए, 12 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रोजेक्ट स्पेसिफिक जॉइंट वेंचर प्रोजेक्ट्स में निवेश के लिए और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें