Sula Vineyards IPO : भारत की सबसे बड़ी वाइन प्रोड्यूसर सुला विनेयार्ड्स को IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए सेबी (Sebi) की मंजूरी मिल गई है। सुला का पब्लिक इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (offer for sale) होगा। Sula Vineyards ने इस साल जुलाई में अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी Sula Vineyards IPO के लिए कोऑर्डिनिटिंग लीड मैनेजर है। आईपीओ के बाद इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई में लिस्ट कराने का प्रस्ताव किया गया है।