Tankup Engineers IPO: एग्रीकल्चर, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, लॉजिस्टिक्स, एविएशन, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की जरूरतों के हिसाब से टैंक बनाने वाली टैंकअप इंजीनियर्स का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। यह अप्रैल महीने का आखिरी आईपीओ होगा। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 23 अप्रैल को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।
