Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी की जल्द ही शेयर बाजार में आने वाली हैं। टाटा कैपिटल ने बताया कि उसके बोर्ड वने कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस आईपीओ में कंपनी 23 करोड़ नए शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। इसके लिए कंपनी के मौजूदा शेयरधारक भी अपनी कुछ हिस्सेदारी को बिक्री के लिए रखेंगे। इसके अलावा बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स बेसिस पर 1,504 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला किया है।