टाटा ग्रुप (Tata Group) के सैटेलाइट टेलीविजन कारोबार टाटा स्काई (Tata Sky) को इस साल की शुरुआत में टाटा प्ले (Tata Play) के रूप में नए ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया गया था और अब इसका आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक टाटा प्ले इस महीने के आखिरी तक बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल कर सकती है। यह आईपीओ करीब 30-40 करोड़ डॉलर (2391-3188 करोड़ रुपये) का हो सकता है। इस आईपीओ के तहत टेमासेक और टाटा कैपिटल अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं और नए शेयरों को भी जारी करने की योजना है।