Get App

Tata Group की एक और कंपनी के लिस्टिंग की तैयारी, इस महीने सेबी के पास कागजात जमा कर सकती है Tata Play

टाटा ग्रुप के सैटेलाइट टेलीविजन कारोबार टाटा स्काई को इस साल की शुरुआत में टाटा प्ले के रूप में नए ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया गया था और अब इसका आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2022 पर 11:49 AM
Tata Group की एक और कंपनी के लिस्टिंग की तैयारी, इस महीने सेबी के पास कागजात जमा कर सकती है Tata Play
टाटा प्ले का आईपीओ करीब 30-40 करोड़ डॉलर (2391-3188 करोड़ रुपये) का हो सकता है।

टाटा ग्रुप (Tata Group) के सैटेलाइट टेलीविजन कारोबार टाटा स्काई (Tata Sky) को इस साल की शुरुआत में टाटा प्ले (Tata Play) के रूप में नए ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया गया था और अब इसका आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक टाटा प्ले इस महीने के आखिरी तक बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल कर सकती है। यह आईपीओ करीब 30-40 करोड़ डॉलर (2391-3188 करोड़ रुपये) का हो सकता है। इस आईपीओ के तहत टेमासेक और टाटा कैपिटल अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं और नए शेयरों को भी जारी करने की योजना है।

करीब 18 साल पहले शुरू हुई थी कंपनी

टाटा स्काई का कारोबार करीब 18 साल पहले वर्ष 2004 में शुरू हुआ था। यह टाटा संस (Tata Son) और नेटवर्क डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्निसेज एफजेड-एलएलसी (एनडीडीएस) के बीच 80:20 साझेदारी में खोला गया था। एनडीडीएस रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) के 21 सेंचुरी फॉक्स (21 Century Fox) की इकाई है। डिज्नी ने 2019 में फॉक्स को खरीद लिया और इसके अलावा डिज्नी की टीएस इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के जरिए भी टाटा स्काई में 9.8 फीसदी हिस्सेदारी थी। फॉक्स की टाटा स्काई में 49 फीसदी हिस्सेदारी थी। टाटा संस की इसमें 41.49 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें