Get App

Tata Tech IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे शेयर

Tata Tech IPO: 19 साल के लंबे अंतराल के बाद टाटा का कोई शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है। मार्केट में पहले से ही लिस्टेड टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी टाटा टेक (Tata Tech) ने प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का इश्यू होने के बावजूद ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 10:52 AM
Tata Tech IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे शेयर
Tata Tech IPO: टाटा टेक का 3,042.51 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-24 नवंबर के बीच खुला रहेगा।

Tata Tech IPO: 19 साल के लंबे अंतराल के बाद टाटा का कोई शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है। मार्केट में पहले से ही लिस्टेड टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी टाटा टेक (Tata Tech) ने प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का इश्यू होने के बावजूद ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 298 रुपये यानी 59.6 फीसदी प्रीमियम की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

Tata Tech IPO की डिटेल्स

टाटा टेक का 3,042.51 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-24 नवंबर के बीच खुला रहेगा। इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक 0.5 फीसदी हिस्सा एंप्लॉयीज और 10 फीसदी टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित है। QIB का 60 फीसदी तक एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित जिसमें से एक-तिहाई घरेलू म्युचुअल फंडों के लिए आरक्षित है। अब एंकर निवेशकों के अलावा बाकी जो QIB हिस्सा बचेगा, उसमें से 5 फीसदी सिर्फ म्युचुअल फंडों के लिए रखा जाएगा।

यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। इसके तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले टाटा टेक के शेयरहोल्डर्स 6,08,50,278 शेयरों की बिक्री करेंगे। इसमें से 46,27,500 शेयर टाटा मोटर्स, 97,16,853 शेयर अल्फी टीसी होल्डिंग्स और 48,58,425 शेयर टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 बेचेगी। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को फाइनल होगा और फिर BSE-NSE पर 5 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें