Tata Tech IPO: 19 साल के लंबे अंतराल के बाद टाटा का कोई शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है। मार्केट में पहले से ही लिस्टेड टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी टाटा टेक (Tata Tech) ने प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का इश्यू होने के बावजूद ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 298 रुपये यानी 59.6 फीसदी प्रीमियम की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।