टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलोजिज (Tata Technologies) जल्द ही अपना IPO लेकर आने वाली है। इस IPO का सभी को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। टाटा टेक्नोलोजिज, टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी है। 3 अक्टूबर को टाटा टेक्नोलोजिज ने सेबी को अपने आईपीओ के DRHP के लिए अडेन्डम सबमिट किया है। इसका मतलब है कि कंपनी ने आईपीओ की डिटेल्स में कुछ और डिटेल्स एड की हैं। अडेन्डम में कहा गया है कि आईपीओ में एक हिस्सा टाटा टेक्नोलोजिज के कर्मचारियों और टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए रिजर्व रखा गया है।