पिछले 20 साल में पहली बार Tata Group की कंपनी स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होने जा रही है। यह कंपनी है Tata Technologies। इससे पहले टाटा ग्रुप की कंपनी TCS का आईपीओ 2004 में आया था। टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से यह टाटा समूह की सबसे बड़ी कंपनी है। टाटा टेक्नोलॉजीजी के रेवेन्यू में पेरेंट कंपनी Tata Motors की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी के सीईओ Warren Harris ने कहा है कि जल्द यह निर्भरता घट जाएगी। उन्होंने बताया कि मीडियम और लॉन्ग टर्म में टाटा टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू में टाटा मोटर्स और JLR की हिस्सेदारी कम हो जाएगी। उन्होंने मनीकंट्रोल से बातचीत में कंपनी से जुड़ी कई अहम बातें बताईं। फाइनेंशियल ईयर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू में टाटा मोटर्स और ग्रुप की कंपनियों की हिस्सेदारी एक-तिहाई से ज्यादा थी।