Tracxn Tech IPO: कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का आईपीओ आखिरी दिन ओवरसब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू को लेकर खुदरा निवेशकों का रूझान शानदार रहा और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 4.87 गुना सब्सक्राइब हुआ।हालांकि ओवरऑल बात करें तो यह इश्यू 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ है।