Get App

Tracxn Technologies IPO: इस दिन शेयरों का होगा अलॉटमेंट, लिस्टिंग से पहले जानिए ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा संकेत?

ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 12 अक्टूबर को बंद हो गया और इसे कुल 2.01 गुना अधिक बोली मिली

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 7:19 PM
Tracxn Technologies IPO: इस दिन शेयरों का होगा अलॉटमेंट, लिस्टिंग से पहले जानिए ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा संकेत?
Tracxn Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को होगा

ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 12 अक्टूबर को बंद हो गया और इसे कुल 2.01 गुना अधिक बोली मिली। यह इस साल का 22वां IPO है।

रिटेल निवेशकों और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से मिली अच्छी प्रतिक्रिया के चलते ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के IPO को पूरा भरने में मदद मिली, जिन्होंने अपने हिस्से के शेयरों के लिए क्रमश: 4.87 गुना और 1.66 गुना अधिक बोली लगाई। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से के सिर्फ 80 फीसदी शेयर सब्सक्राइब किए।

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को होगा। जिन निवेशकों ने Tracxn Technologies के शेयरों के लिए बोली लगाई है, वह अलॉटमेंट की स्थिति को BSE की वेबसाइट या फिर IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। उसके लिए उन्हें चार आसान स्टेप्स का पालन करना होगा।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें