Get App

Travel Food Services IPO: पहले दिन हुआ 11% सब्सक्राइब, जानिए सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

Travel Food Services IPO: इस आईपीओ का का अलॉटमेंट 10 जुलाई को फाइनल किया जाएगा। इसकी लिस्टिंग 14 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर होगी। IPO का प्राइस बैंड ₹1,045 से ₹1,100 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 8:41 PM
Travel Food Services IPO: पहले दिन हुआ 11% सब्सक्राइब, जानिए सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
अधिकांश ब्रोकरेज फर्मों ने Travel Food Services IPO को ‘लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है

Travel Food Services IPO: ट्रैवल फूड सर्विसेज का IPO 7 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस मेनबोर्ड IPO का लक्ष्य ₹2,000 करोड़ जुटाना है। इसका प्राइस बैंड ₹1,045 से ₹1,100 के बीच तय किया गया है। सोमवार को बोली लगाने के पहले दिन शाम 5:00 बजे तक, इस इश्यू को 0.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशकों ने 0.15 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने 0.07 गुना बोली लगाई। यह IPO पूरी तरह से प्रमोटर कपूर फैमिली ट्रस्ट द्वारा ₹2,000 करोड़ के शेयरों का OFS है। इस इश्यू में कंपनी के कर्मचारियों के लिए लिए अलग से कोटा रिजर्व किया गया है। IPO खुलने से कुछ दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से लगभग ₹600 करोड़ जुटाए थे।

ट्रैवल फूड सर्विसेज IPO की जानकारी

Travel Food Services IPO का अलॉटमेंट 10 जुलाई को किया जाएगा। इसकी लिस्टिंग 14 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर होगी। IPO का प्राइस बैंड ₹1,045 से ₹1,100 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। इसका न्यूनतम लॉट साइज 13 शेयर है। रिटेल निवेशकों को IPO के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम ₹13,585 की पूंजी की आवश्यकता है। 2007 में स्थापित Travel Food Services भारत और मलेशिया के 17 हवाई अड्डों पर 397 त्वरित सेवा रेस्तरां (QSR) और एयरपोर्ट लाउंज का संचालन करती है, जिसमें 117 इन-हाउस और पार्टनर ब्रांड का पोर्टफोलियो है।

क्या आपको बोली लगानी चाहिए?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें