Travel Food Services IPO: ट्रैवल फूड सर्विसेज का IPO 7 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस मेनबोर्ड IPO का लक्ष्य ₹2,000 करोड़ जुटाना है। इसका प्राइस बैंड ₹1,045 से ₹1,100 के बीच तय किया गया है। सोमवार को बोली लगाने के पहले दिन शाम 5:00 बजे तक, इस इश्यू को 0.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशकों ने 0.15 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने 0.07 गुना बोली लगाई। यह IPO पूरी तरह से प्रमोटर कपूर फैमिली ट्रस्ट द्वारा ₹2,000 करोड़ के शेयरों का OFS है। इस इश्यू में कंपनी के कर्मचारियों के लिए लिए अलग से कोटा रिजर्व किया गया है। IPO खुलने से कुछ दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से लगभग ₹600 करोड़ जुटाए थे।