TVS Supply Chain Solutions IPO: लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions) ने अपना आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही बुधवार 9 अगस्त को एंकर निवेशकों से करीब 396 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशलन बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखे गए शेयरों में से एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 18 निवेशकों ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया। इनमें फ्रैंकलिन इंडिया म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, SBI लाइफ इंश्योरेंस, ऑथम इन्वेस्टमेंट, विंरो कमर्शियल, सोसाइटी जेनरल जैसे BNP पारिबा आर्बिट्रेज, कॉप्थॉल मॉरीशस, और ऑरिगिन मास्टर फंड प्रमुख निवेशक शामिल हैं।