Utkarsh SFB IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल खुलेगा। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। इस बैंक के आईपीओ के लिए 23-25 रुपये का प्राइस बैंड तय हुआ है। इस प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से इसके शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों के 60 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।