Get App

Go Digit IPO: खुल गया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाली गो डिजिट का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Go Digit IPO: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के निवेश वाली गो डिजिट ने आईपीओ खुलने से पहले इसने 56 एंकर निवेशकों से 1176 करोड़ रुपये जुटा लिए। आज इसका आईपीओ खुल गया है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। आईपीओ में बोली लगाने से पहले चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत और आईपीओ से जुड़ी हर डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 11:30 AM
Go Digit IPO: खुल गया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाली गो डिजिट का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
Go Digit IPO: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के निवेश वाली गो डिजिट का 2614 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल चुका है।

Go Digit IPO: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के निवेश वाली गो डिजिट का 2614 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल चुका है। आईपीओ खुलने से पहले इसने 56 एंकर निवेशकों से 1176 करोड़ रुपये जुटा लिए। एंकर निवेशकों को 272 रुपये के भाव पर 4.32 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं। अब ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 47 रुपये यानी 17.28 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1176 करोड़

गो डिजिट ने गोल्डमैन सैक्स फंड्स, कस्टडी बैंक ऑफ जापान और अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी समेत 56 एंकर निवेशकों से 1176 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को 4,32,57,009 शेयर 272 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। इसमें से 1,44,96,570 शेयर यानी एंकर निवेशकों को आवंटित शेयरों का 33.51 फीसदी हिस्सा एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड, आईसीआईसीआई प्रू फ्लेक्सीकैप फंड, टाटा फ्लेक्सी कैप फंड और बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज फंड समेत 23 स्कीमों के जरिए 11 घरेलू म्यूचुअल फंडों को जारी हुए हैं।

Go Digit की डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें