Go Digit IPO: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के निवेश वाली गो डिजिट का 2614 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल चुका है। आईपीओ खुलने से पहले इसने 56 एंकर निवेशकों से 1176 करोड़ रुपये जुटा लिए। एंकर निवेशकों को 272 रुपये के भाव पर 4.32 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं। अब ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 47 रुपये यानी 17.28 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।