Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 11 दिसंबर से खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने कई ग्लोबल और डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 78 रुपये प्रति शेयर की दर से 30.76 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है।