Get App

Vishal Mega Mart IPO: आज से खुलेगा ₹8000 करोड़ का इश्यू, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹2400 करोड़; क्या लगाने चाहिए पैसे?

Vishal Mega Mart IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। विशाल मेगा मार्ट की टक्कर मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, टाटा समूह की ट्रेंट और राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स या डीमार्ट से है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 8:09 AM
Vishal Mega Mart IPO: आज से खुलेगा ₹8000 करोड़ का इश्यू, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹2400 करोड़; क्या लगाने चाहिए पैसे?
Vishal Mega Mart IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 11 दिसंबर से खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने कई ग्लोबल और डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 78 रुपये प्रति शेयर की दर से 30.76 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है।

एंकर बुक में भाग लेने वाले प्रमुख ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, जेपी मॉर्गन, कस्टडी बैंक ऑफ जापान, नोमुरा, ब्लैकरॉक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, श्रोडर इंटरनेशनल सिलेक्शन फंड, HSBC ग्लोबल, TIMF होल्डिंग्स, CLSA ग्लोबल और प्रूडेंशियल हांगकांग शामिल हैं।

SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, फ्रैंकलिन, मिराए एसेट, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, केनरा रोबेको एमएफ, इनवेस्को, टाटा एमएफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, बजाज होल्डिंग्स, UTI एमएफ, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस जैसे डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स भी एंकर बुक एलोकेशन में शेयर मिले।

विशाल मेगा मार्ट के मुताबिक, एंकर निवेशकों को एलोकेट किए गए कुल 30.76 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 16.41 करोड़ इक्विटी शेयर 18 घरेलू म्यूचुअल फंडों को एलोकेट किए गए, जिन्होंने कुल 44 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें