Vishnusurya IPO: स्टोन्स माइनिंग और ऑर्टिफिशियल बालू बनाने वाली कंपनी विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रा के 50 करोड़ रुपये के आईपीओ को पहले दिन खुदरा निवेशकों का जमकर सपोर्ट मिला। खुदरा निवेशकों का हिस्सा पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया। हालांकि ओवरऑल यह इश्यू 85 फीसदी ही भर पाया है। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.40 गुना भरा है। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 32 रुपये यानी 47.06 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।