Waree Energies IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड का 4,321.44 करोड़ रुपये का IPO 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 1427-1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 9 शेयर रखा गया है। इश्यू में 23 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर निवेशक 18 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 अक्टूबर को हो सकती है।