Netweb Tech IPO: सुपरकंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक का 631 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल गया है। इश्यू खुलने से पहले इसने 25 एंकर निवेशकों से करीब 189 करोड़ जुटाए हैं जिसमें से 9 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 19 स्कीमों के तहत अप्लाई किया है। इन्हें 500 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों की स्थिति अच्छी दिख रही है और यह इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से 368 रुपये यानी 74 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। इश्यू में निवेश से पहले नीचे इसकी पूरी डिटेल्स और कंपनी के बारे में जान लें।