Get App

Netweb Tech IPO: खुल गया सुपरकंप्यूटर कंपनी का सुपर आईपीओ, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे शेयर

Netweb Tech IPO: सुपरकंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक का 631 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल गया है। इश्यू खुलने से पहले इसने 25 एंकर निवेशकों से करीब 189 करोड़ जुटाए हैं जिसमें से 9 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 19 स्कीमों के तहत अप्लाई किया है। इन्हें 500 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों की स्थिति अच्छी दिख रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 11:20 AM
Netweb Tech IPO: खुल गया सुपरकंप्यूटर कंपनी का सुपर आईपीओ, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे शेयर
नेटवेब टेक (Netweb Tech) HCS (हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस) के क्षेत्र में भारत की लीडिंग OEM में से एक है। यह सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI (हाइपर-कन्वर्ज्ड इंफ्रास्ट्रक्चर), डेटा सेंटर सर्वर, एआई सिस्टम और एंटरप्राइज वर्कस्टेशन और HPS (हाई-परफॉर्मेंस स्टोरेज) सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है।

Netweb Tech IPO: सुपरकंप्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक का 631 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल गया है। इश्यू खुलने से पहले इसने 25 एंकर निवेशकों से करीब 189 करोड़ जुटाए हैं जिसमें से 9 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 19 स्कीमों के तहत अप्लाई किया है। इन्हें 500 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों की स्थिति अच्छी दिख रही है और यह इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से 368 रुपये यानी 74 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। इश्यू में निवेश से पहले नीचे इसकी पूरी डिटेल्स और कंपनी के बारे में जान लें।

Netweb Tech IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

नेटवेब टेक का 631 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 206 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और बाकी 425 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। इश्यू के तहत बोली लगाने के लिए 475-500 रुपये का प्राइस बैंड और 30 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। एंप्लॉयीज को प्रति शेयर 25 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को फाइनल होगा। रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। इसके बाद फिर बीएसई और एनएसई पर शेयरों की 27 जुलाई को एंट्री होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें