Zaggle Prepaid Ocean Services IPO: दलाल स्ट्रीट पर इस हफ्ते एक और कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च हो रहा है। यह कंपनी है जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज(Zaggle Prepaid Ocean Services)। यह एक फिनटेक कंपनी है, जो स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने बैंकों के साथ साझेदारी में अबतक 5 करोड़ से अधिक प्रीपेड कार्ड जारी किए हैं और इसने करीब 22.7 लाख से अधिक यूजर्स को अपनी सेवाएं दी हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कंपनी के IPO को सब्सक्राइब करने की सोच रही हैं, तो यह इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दी गई हैं, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है।