Get App

Zaggle Prepaid Ocean का 14 सितंबर को खुलेगा IPO, जानें प्राइस बैंड सहित सभी अहम जानकारी

Zaggle Prepaid Ocean IPO: जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज का आईपीओ गुरुवार 14 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा और सोमवार 18 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 156-164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। इसका लॉट साइज 90 शेयरों का होगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 10:31 PM
Zaggle Prepaid Ocean का 14 सितंबर को खुलेगा IPO, जानें प्राइस बैंड सहित सभी अहम जानकारी
Zaggle Prepaid Ocean IPO: आईपीओ का 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है

Zaggle Prepaid Ocean Services IPO: दलाल स्ट्रीट पर इस हफ्ते एक और कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च हो रहा है। यह कंपनी है जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज(Zaggle Prepaid Ocean Services)। यह एक फिनटेक कंपनी है, जो स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने बैंकों के साथ साझेदारी में अबतक 5 करोड़ से अधिक प्रीपेड कार्ड जारी किए हैं और इसने करीब 22.7 लाख से अधिक यूजर्स को अपनी सेवाएं दी हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कंपनी के IPO को सब्सक्राइब करने की सोच रही हैं, तो यह इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दी गई हैं, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है।

14 सितंबर को खुलेगा इश्यू

Zaggle Prepaid Ocean Services का आईपीओ गुरुवार 14 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा और सोमवार 18 सितंबर को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले 13 सितंबर को यानी आज एक दिन के खुला था।

एंकर निवेशकों से ₹253 करोड़ जुटाए

Zaggle Prepaid Ocean ने बुधवार को 23 एंकर निवेशकों से करीब 253.52 करोड़ रुपये जुटाए। इन एंकर निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर), मैथ्यूज एशिया फंड्स, न्यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया फंड, एस्टोर्न कैपिटल वीसीसी - आर्वेन, कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट, सोसाइटी जेनरल, और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर), और नैटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स आदि शामिल थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें