Get App

Lok Sabha Election Phase 4: चौथे चरण का सबसे अमीर उम्मीदवार, गूंटूर सीट से उतरे डॉ पेम्मासानी के पास है ₹5705 करोड़ की दौलत

Lok Sabha Election Phase 4: आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये है। पेम्मासानी ने चुनाव आयोग के पास जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक उनके पास 5,598 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 106 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 4:08 PM
Lok Sabha Election Phase 4: चौथे चरण का सबसे अमीर उम्मीदवार, गूंटूर सीट से उतरे डॉ पेम्मासानी के पास है ₹5705 करोड़ की दौलत
पेम्मासानी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। गुंटूर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।

Lok Sabha Election Phase 4: आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये है। पेम्मासानी ने चुनाव आयोग के पास जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक उनके पास 5,598 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 106 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। गुंटूर लोकसभा सीट पर पेम्मासानी का मुकाबला वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के के वेंकट रोसैया से होगा। रोसैया राज्य की पोन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री उम्मारेड्डी वेंकटेश्वरलू के दामाद हैं। पेम्मासानी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। गुंटूर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। यहां गुंटूर से टीडीपी उम्मीदवार डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी के बारे में पांच अहम बातें बताई जा रही हैं।

Dr Chandra Sekhar Pemmasani के बारे में पांच अहम बातें

48 वर्षीय पेम्मासानी सोशल मीडिया पर खुद को एक राजनेता, डॉक्टर, उद्यमी और परोपकारी बताते हैं। उन्होंने एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म यूवर्ल्ड की शुरुआत की है।

पेम्मासानी ने वर्ष 1999 में एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज विजयवाड़ा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और 2005 में डेनविल, पेनसिल्वेनिया में गेइजिंगर मेडिकल सेंटर से एमडी (इंटरनल मेडिसिन) किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें